Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
International National

अमेरिका: अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य मिले मृत

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य एक बगीचे में मृत मिले हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाले इस परिवार का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था। मर्सेड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि आठ माह की बच्ची आरुही धेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के शव इंडियाना रोड एंड हचिनसन रोड के पास एक बगीचे से बुधवार शाम बरामद हुए। वार्नके ने बताया कि बगीचे के पास खेत में काम करने वाले एक मजदूर ने शव देखे और उसने तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सभी शव एक साथ मिले।
वार्नके ने बुधवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं अपना रोष शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’’ शेरिफ ने मामले में संदिग्ध जीसस मैनुअल सालगाडो के बारे में कहा, ‘‘ इस इंसान को नरक में जगह मिलेगी। ’’ मर्सेड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बुधवार को दिन में परिवार के अपहरण से जुड़ा एक नया वीडियो साझा किया था। वीडियो में पहले जसदीप और अमनदीप इमारत से निकलते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ बंधे हैं। इसके बाद अपहरणकर्ता जसलीन और आठ माह की बच्ची को बाहर लाता दिख रहा है। संदिग्ध सालगाडो को मंगलवार दोपहर हिरासत में ले लिया गया था। उसने खुद को मारने की कोशिश की थी और वह अस्पताल में भर्ती है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार, संदिग्ध के परिवार ने अधिकारियों को बताया था कि सालगाडो ने सिख परिवार का अपहरण करने की बात उनके सामने स्वीकार की थी।

Related posts

बाइडन प्रशासन ने चीन, रूस और घरेलू जरूरतों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति प्रस्तुत की

Admin@Master

प्रधानमंत्री ने ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ योजना पेश की, किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत

Admin@Master

जयशंकर मिस्र में भारतीय प्रवासियों से मिले, भारत में हो रहे बदलावों के बारे में बात की

Admin@Master

Leave a Comment