17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
Sports

फिट होने पर ही बुमराह की जगह खेलेंगे शमी, द्रविड़ ने दिया संकेत

 

इंदौर:  मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया कि मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से उबरकर पूरी तरह फिट होने पर ही टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे । शमी टी20 विश्व कप के लिये दीपक चाहर के साथ भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों में हैं । कोरोना संक्रमण के कारण वह आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखलायें नहीं खेल सके ।
बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के विकल्प का ऐलान नहीं किया है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद द्रविड़ ने संकेत दिया कि शमी को तरजीह दी जा सकती है हालांकि चाहर और मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं । हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है । शमी स्टैंडबाय में है लेकिन वह पिछली दो श्रृंखलायें नहीं खेल सका । इस समय वह एनसीए में है और हमें उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है । उसके बाद ही फैसला किया जायेगा ।’’ बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं । भारतीय टीम छह अक्टूबर को आस्ट्रेलिया रवाना होगा जहां पर्थ में दो अभ्यास मैच खेलेगी । इसके बाद ब्रिसबेन रवाना होगी । भारत को पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है ।

Related posts

एएफसी अंडर 20 एशियाई कप पहले क्वालीफाइंग मैच में हारा भारत

Admin@Master

T20 World Cup : सभी टीमें कर रही पुख्ता तैयारियां….

Admin@Master

भारत ने श्रीलंका को हराकर सातवीं बार महिला एशिया कप जीता

Admin@Master

Leave a Comment