Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment National Religious

‘श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला’ द्वारा हुआ भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन

दिलीप देवतवाल

नई दिल्ली। ‘श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला’ द्वारा दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर रावण दहन के साथ रामलीला का सफल समापन किया गया। दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर क्षेत्र में एफ फर्स्ट ब्लॉक द्वारा पिछले 15 वर्षों से ‘श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला एवं दशहरा महोत्सव’ का भव्य मंचन होता आ रहा है। इस बार भी समिति द्वारा रामलीला एवं दशहरा महोत्सव के अवसर पर रंगारंगग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ‘श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला’ समिति के पदाधिकारियों ने धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने लोगों को सम्मानित भी किया। समिति ने इस अवसर पर कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है, हम सबको मिलकर बुराइयों का त्याग करना चाहिए। इस लीला का एक हिस्सा बनना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों के विशेष सहयोग के कारण ही हम इस रामलीला का सफल आयोजन करते आ रहे हैं।

हमारी रामलीला में सभी किरदारों को निभा रहे हमारे ही क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चे हैं। हम इन बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन कर प्रभु श्री राम की जीवन गाथा का मंचन करते हैं, ताकि हमारी युवा पीढ़ी भी धार्मिक कार्यों में रुचि ले और भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरित होकर सही रास्ते पर चले। इस लीला मंचन के दौरान दर्शकों का उत्साह और प्रेम देखने योग्य है। हम आशा करते हैं कि आगे भी आप सभी का प्यार हमेशा ही ऐसे मिलता रहेगा।

Related posts

छुट्टी के दिनसरस फूड फेस्टिवलमें लोगों ने स्वाद और संस्कृति के संगम का उठाया लुत्फ

Admin@Master

सपा प्रमुख मुलायम सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित

Admin@Master

लालू का 9वीं पास बेटा डिप्टी सीएम कैसे ?…. प्रशांत किशोर के बयान से मचा बवाल

Admin@Master

Leave a Comment