Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment National

कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव की याद में गाया गाना…. नम हो गईं सबकी आंखें

raju srivatsva
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कॉमेडियन सुनील पाल, एहसान कुरैशी , शैलेष लोढ़ा, समेत अन्य राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के लिए साथ कुछ एक शो लेकर आ रहे थे। हालांकि वह क्या था और कब आएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। अब खबर है कि कपिल शर्मा भी अब दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। यह वह अपने शो में देंगे, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 21 सितंबर को निधन हो गया था। वह करीब 40-42 दिन अस्पताल में भर्ती थी। हार्ट अटैक आया था और तभी से वह वेंटिलेटर पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। अब उनके चले जाने से हर कोई दुखी था। परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया था।

कपिल शर्मा को याद आए राजू श्रीवास्तव
अब उनके साथी कलाकार अपने-अपने तरीके से उनको याद कर रहे हैं। कपिल शर्मा भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर The Kapil Sharma Show का प्रोमो शेयर किया। इसमें वह कह रहे हैं- राजू जी का जब नाम आता है… हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। नाम सुनन से ही। वो भी यही चाहते होंगे। तो आज हम हंसते हंसते श्रद्धांजलि देंगे राजू भाई को।

नम हुईं सबकी आंखें
कपिल शर्मा के शो में इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियन जैसे कि विजय ईश्वरवाला पवार, ख्याली शरण, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, राजीव ठाकुर, नवीन प्रभाकर, रेहमान खान, सुरेश अलबेला, राजीव निगम, रजत सूद, जयविजय सचान और खेतान सिंह समेत अन्य शामिल हुए। एक-एक करके इन्होंने श्रीवास्तव की नकल उतारी। उनके जोक्स सुनाए। अंत में कपिल गाना भी गाते हैं- जीन यहां मरना यहां। जिसे सुनकर सभी की आंखे नम हो जाती हैं।

Related posts

मोदी ने स्वीडन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर क्रिस्टर्सन को बधाई दी

Admin@Master

मध्य प्रदेश में लंपी रोग से अब तक 336 गौवंश की मौत

Admin@Master

केजरीवाल ने 50 नई एसी सीएनजी बसों और 66 एनफोर्समेंट व्हीकल्स को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली वासियों का सफर हुआ और आसान

Admin@Master

Leave a Comment