Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment National

अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने सौंपा बड़ा काम, एक्टर बोले- इसे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा

टीटी से लेकर फिल्मों की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके पंकज त्रिपाठी चुनाव आयोग का भी दिल जीत चुके हैं। दरअसल चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी को अपना नैशनल आइकॉन बनाने का फैसला लिया, जिसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आधिकारी राजीव कुमार ने इसका ऐलान किया।

चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी का चेहरा चुना
Pankaj Tripathi अपने शानदार अभिनय के दम पर हर घर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। वोटर्स के बीच मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने Pankaj Tripathi का चेहरा चुना है। वैसे चुनाव आयोग मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हमेशा से ही देश की मशहूर हस्तियों को नेशनल आइकन या ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर सामने लेकर आता है। पिछली बार साल 2014 के चुनाव में चेतेश्वर पुजारा को गुजरात में होनेवाले चुनाव प्रचार के लिए ब्रैंड एम्बैसेडर बनाया था। इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी को भी चुनाव आयोग ने ब्रैंड एम्बैसेडर बनाकर उतारा था।

मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने का उद्देश्य
बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सोमवार को ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के साथ मिलकर एक सीरीज की शुरुआत करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही इस खास रेडियो सीरीज की शुरुआत की गई है।

नई जिम्मेदारी से खुश हैं पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी खुद को मिली इस नई जिम्मेदारी से खुश हैं और ने ट्वीट कर आभार भी जताया है। पंकज ने ट्वीट में लिखा है, ‘आभार मैं इलेक्शन कमिशन द्वरा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।’

बीएसपी के टिकट पर सदर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं पंकज

बता दें कि पंकज त्रिपाठी साल 2017 में बीएसपी के टिकट पर सदर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। वह 26739 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। हाल ही में नवभारतटाइम्स से हुई बातचीत में पंकज ने कहा था, ‘अगर भविष्य में किसी पार्टी ने निमंत्रण दिया तो जिस भी सभा में जाऊंगा अपना शत प्रतिशत दूंगा। सदन में मेरी अटेडेंस भी 100 प्रतिशत होगी, इसपर ध्यान दूंगा।’ उन्होंने कहा था, ‘सच कहूं तो राजनीति का फिलहाल कोई अनुमान नहीं है। 10-15 साल तक तो कुछ नहीं पता।’

‘मतदाता जंक्शन’ के नाम से 52 कड़ियां
राजीव कुमार ने पंकज त्रिपाठी को आयोग के लिए ‘राष्ट्रीय आइकन’ बनाए जाने की घोषणा की और इस जागरुकता के लिए इस कार्यक्रम से जुड़ने को लेकर एक्टर की खूब जमकर प्रशंसा भी की। बताया जा रहा है कि आकाशवाणी के विविध भारती और अन्य स्टेशनों के माध्यम से ‘मतदाता जंक्शन’ के नाम से हर शुक्रवार को 15-15 मिनट की 52 कड़ियां प्रसारित की जाएंगी। इस मतदाता जंक्शन’ कार्यक्रम की पहली कड़ी 7 अक्टूबर को प्रसारित की जाएगी।

Related posts

दिल्ली सरकार का श्रमिकों को दिवाली तोहफा, सरकार ने बढ़ाया श्रमिकों का न्यूनतम वेतन, नई दरें 1 अक्टूबर से लागू

Admin@Master

राजस्थान : इस बार बिना पशु मेले के भरेगा पुष्कर मेला

Admin@Master

भगवंत मान, बादल ने अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख व्यक्त किया

Admin@Master

Leave a Comment