नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली के सबसे उत्कृष्ट संस्थान एम्स (अखिल भारतीय चिकित्सा संस्था, दिल्ली) में विश्व में अपनी जादुई कला का लोहा मनवा चुके प्रख्यात जादूगर सम्राट शंकर को भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने उनके सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया। एम्स में आयोजित ‘राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान शिविर’ में सैकड़ों समाजसेवियों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जादूगर सम्राट ने कहा कि सबसे पहले तो मैं इस शिविर में सभी रक्तदान दाताओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो हमेशा रक्तदान के लिये तैयार रहते हैं, आप ही लोगों की वजह से देश में कई लोगों की जिन्दगी बचाई जाती है। इस शिविर में पधारे माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया जी को बहुत बहुत आभार व धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस सम्मान से नवाजा। यह मेरे लिए गर्व की बात है, इसके लिए मैं संस्था की हृदय की गहराईयों से धन्यवाद करता हूं।

previous post

