Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment

500 करोड़ में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का शानदार टीजर, लेकिन इस सीन पर हो सकता है विवाद

मुंबई। प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रविवार शाम अयोध्या में रिलीज किया। 1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में भगवान राम के किरदार में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान और माता सीता की भूमिका में कृति सेनन की झलक दिखाई गई। पूरा टीजर शानदार ग्राफिक्स से भरपूर है। लेकिन मेकर्स को एक सीन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ सकता है।

टीजर में क्या दिखाया गया है?

सीन के बारे में बात करें, उससे पहले आपको टीजर के बारे में विस्तार से बताते हैं। टीजर की शुरुआत होती है भगवान राम (प्रभास) के सीन के साथ, जो किसी जलाशय में बैठे ध्यान में लीन हैं।

इसके आगे बैकग्राउंड में आवाज गूंजती है, जिसमें कहा गया है, “धंस जाए ये धरती या चटक जाए आकाश।न्याय के हाथों होकर रहेगा, अन्याय का सर्वनाश।” इस दौरान श्री राम को धनुषबाण से दैत्यों का वध करते देखा जाता है।

इसके साथ ही दिखाई देती है, सैफ अली खान की झलक, जो रावण की भूमिका में हैं। उन्हें 10 सिरों के साथ अट्टहास करते देखा जाता है और फिर एक बार बैकग्राउंड में आवाज़ सुनाई देती है, “आ रहा हूं न्याय के दो पैरों से अन्याय के 10 सिर कुचलने।

आ रहा हूं अधर्म का विध्वंस करने।” इसके बाद सीता यानी कृति सेनन और राम यानी प्रभास को साथ दिखाया जाता है। टीजर में भगवान राम की वानर सेना से लेकर रावण की राक्षस सेना, वाहन, महल सब ग्राफिक्स के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है।

KRK ने भी उठाया सवाल

अपनी ट्वीट में केआरके ने लिखा- फिल्म #AdipurushTeaser इस बात का सबूत है कि यह निर्माता #भूषण कुमार की एक बड़ी गलती है, जिन्होंने फिल्म पर ₹450 करोड़ खर्च किए हैं। सिर्फ 3 घंटे में #रामायण की व्याख्या नहीं की जा सकती। जबकि लोग सीरियल #रामायण में हर एक डिटेल पहले ही देख चुके हैं!

सैफ अली खान हो रहे ट्रोल

बता दें कि ‘आदिपुरुष‘ को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है। साउथ सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म में भगवान राम का लीड रोल प्ले किया है, जबकि सैफ अली खान लंकेश रावण बने हैं। तो वहीं कृति सेनन फिल्म में सीता के किरदार में नजर आने वाली है।

Adipurush teaser out. Prabhas' Lord Ram goes all out to battle Saif Ali Khan's 10-headed Lankesh - Movies News

#Ravaan कर रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर लोगों को सैफ अली खान का रावण वाला लुक कुछ खास पसंद नहीं आया।  टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर सैफ के रावण लुक्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी के चलते ट्विटर पर #Ravaan ट्रेंड कर रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि रावण को शिव भक्त के रूप में देखा गया है जबकि सैफ के रावण लुक्स मुगलों के किसी के खूंखार शासक से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है।

इस सीन पर हो सकता है विवाद

अब करते हैं, उस गलती की बात, जिसकी वजह से फिल्म पर विवाद हो सकता है। दरअसल, टीजर में माता सीता और भगवान राम का जो सीन दिखाया गया है, उसमें परम्परा बदलने का प्रयास किया गया है। सीता बनी कृति सेनन को इसमें रिवीलिंग ड्रेस में दिखाया गया है, जो लोगों को खटक सकता है।

12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म

खैर बात फिल्म की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसका बजट लगभग 500 करोड़ रुपए है। फिल्म का निर्देशन ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्म बना चुके ओम राउत ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और ओम राउत ने किया है। इसमें सनी सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

 

Related posts

अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने सौंपा बड़ा काम, एक्टर बोले- इसे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा

Admin@Master

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai wins at Ravivaar with Star Parivaar!

editor

Rajan Shahi’s Aai Kuthe Kay Karte crosses 800 episodes

Admin@Master

Leave a Comment