Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

केजरीवाल ने तोड़ा प्रोटोकॉल, एल.जी. ने लेटर भेज किया सवाल

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है। सक्सेना ने दिल्ली के सीएम से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर राजघाट नहीं आने को लेकर सवाल किया।

गांधी जयंती पर राजघाट क्यों नहीं आए, तोड़ा गया प्रोटोकॉल; केजरीवाल को LG का लेटर
दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है। सक्सेना ने दिल्ली के सीएम से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर राजघाट, विजय घाट नहीं पहुंचने को लेकर सवाल दागा है। रविवार को गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार में जुटे रहे केजरीवाल से उन्होंने ना आने की वजह पूछी है।

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम को लिखे लेटर में लिखा, ”बहुत दुख और निराशा के साथ मैं आपके संज्ञान में आपके और आपकी सरकार की ओर से कल गांधी जयंती और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की सालगिरह पर आयोजित समारोह की उपेक्षा की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूं। मैं यह बताने को विवश हूं कि ना तो आप और ना ही आपके कोई मंत्री राजघाट या विजय घाट पर मौजूद थे, जबकि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, सभी दलों के नेता, विदेशी दूत और आम लोग बापू और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बेमन से कुछ मिनटों तक मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने इसे वहां रुकने लायक नहीं समझा।”

एलजी ने कहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से अप्रूवल के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। एलजी ने लिखा, ”आप कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे और उपमुख्यमंत्री आए लेकिन राष्ट्रपति का इतंजार किए बिना चले गए। यह ना सिर्फ अनुचित है, बल्कि पहली नजर में यह प्रोटोकॉल का जानबूझकर उल्लंघन और राष्ट्रपति का अपमान है।”

Related posts

देव दीपावली देखने काशी आ सकती हैं राष्ट्रपति

Admin@Master

राजनीतिक दलों के खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होंगे : निर्वाचन आयोग

Admin@Master

दिल्ली आबकारी नीति मामला: सीबीआई ने सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया

Admin@Master

Leave a Comment