Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment

बर्थडे गर्ल अनन्या पांडे ने कम समय में बनाई बॉलीवुड में खास जगह

इसके बाद अनन्या को एक और फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और फिल्म का नाम था ‘पति पत्नी और वो’। मुद्दस्सर अजीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनन्या अभिनेता कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ लीड रोल में थी। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए तपस्या सिंह के किरदार को हर किसी ने काफी पसंद किया। अनन्या की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद साल 2020 में उन्हें दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के एक गाने में स्पेशल अपीरियंस में देखा गया। अनन्या पांडेय फिल्म ‘खाली पीली’ में पहली बार एक्शन करती नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता ईशान खट्टर थे। वहीं फिल्म गहराइयां में वह बोल्ड अवतार में नजर आईं। फिल्मों के अलावा अनन्या कई विज्ञापनों और मैग्जीन कवर पर भी नजर आती हैं।

सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में अभिनय करती नजर आयेंगी।

Related posts

‘श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला’ द्वारा हुआ भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन

Admin@Master

Krushna Abhishek joins the Bigg Boss Bandwagon for a special show Bigg Buzz on Voot!

editor

कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव की याद में गाया गाना…. नम हो गईं सबकी आंखें

Admin@Master

Leave a Comment