Monday, Jan 19, 2026
Trendy Gentelman
National

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी से सफर होगा महंगा, किराया बढ़ाने को मिली मंजूरी

राजधानी दिल्ली में ऑटो और टैक्सी से सफर करना अब महंगा हो जाएगा। दरअसल सीएनजी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जल्द ही नए किराए को अधिसूचित किए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक संशोधित किराया ढांचे के मुताबिक ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इसके बाद प्रत्येक किलोमीटर पर ऑटो-रिक्शा के किराये को 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है।

वहीं, बिना एयर कंडीशन (एसी) वाली टैक्सियों के लिए न्यूनतम किराये के बाद यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। इसी तरह एसी टैक्सियों के लिए लोगों को न्यूनतम किराये के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे, जबकि पहले यह किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर था।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में ऑटो-रिक्शा के किराये में पिछला बदलाव साल 2020 में हुआ था। इसके अलावा काली और पीले रंग की टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी के किराये में संशोधन नौ साल पहले 2013 में हुआ था। दरअसल दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को वाहन किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटो-रिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे, जिसके बाद किराये में इस वृद्धि को मंजूरी दी गई है।

Related posts

गोवा : भारी बारिश के कारण दूधसागर झरने के पास फंसे 40 पर्यटकों को बचाया गया

Admin@Master

राजस्थान : इस बार बिना पशु मेले के भरेगा पुष्कर मेला

Admin@Master

सुपरटेक ट्विन टावर : उच्चतम न्यायालय ने 15 घर खरीदारों को राशि वापस करने का निर्देश दिया

Admin@Master

Leave a Comment