केजरीवाल सरकार द्वारा टीचर एजुकेशन को शानदार व विश्वस्तरीय बनाने के विज़न के तहत शानदार में एक नए शिक्षक ट्रेनिंग संस्थान, डाइट शहादरा का निर्माण करवाया गया है| शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसका उद्घाटन किया| बता दे की डाइट शहादरा दिल्ली सरकार का दसवां टीचर ट्रेनिंग संस्थान है जहाँ हर बैच में 300 ट्रेनीज को शिक्षक बनने के लिए शानदार ट्रेनिंग दी जाएगी| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए आधुनिक संस्थान से ट्रेनीज शानदार टीचर ट्रेनिंग लेकर निकलेंगे और शिक्षक बनकर अपनी क़ाबिलियत से देश के भविष्य को संवारेंगे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल ने कहा कि शहादरा में नए टीचर ट्रेनिंग संस्थान की शुरुआत हमारे लिए गर्व की बात है| ये शहादरा व आसपास के युवाओं के शिक्षक बनने के सपने को पूरा करेगी|
शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये बेहद ख़ुशी की बात है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा आज दिल्ली को एक नया टीचर ट्रेनिंग संस्थान समर्पित किया गया है| इस नए टीचर ट्रेनिंग संस्थान से हर साल शानदार शिक्षक तैयार होंगे जो अपने काबिलियत से इस देश के भविष्य को सवारेंगे| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने 2015 में जो शिक्षा की जो मुहिम शुरू की दिल्ली का शिक्षा मॉडल उसी का नतीजा है और आज उसकी रौशनी आज पूरे देश में फ़ैल रही है| आज दिल्ली सरकार के स्कूलों की बिल्डिंग शानदार बन गई है, स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है| हमने अपने शिक्षकों को आईआईएम और विदेशों में ट्रेंनिंग दी, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र दिया| इन्ही प्रयासों की बदौलत आज दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में नंबर.1 बना हुआ है|
श्री सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इस भवन का शिलान्यास करने का मौका मिला था तब यहां कुछ भी नहीं था लेकिन हमारे इंजिनियरों ने दिन-रात एक कर हमारे भावी शिक्षकों के लिए इस बिल्डिंग व स्कूल के नए लिए नया क्लासरूम ब्लाक बनाया| उन्होंने कहा कि एससीईआरटी दिल्ली में देश के जाने-माने शिक्षाविद रहे है पर पहले उन्हें कभी अच्छी सुविधाएं नहीं मिली| लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के सरकार में आते ही हमने उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं देने का काम किया और हमारे टीचर एजुकेटर्स ने शानदार काम करते हुए दिल्ली के शिक्षा मॉडल में आए बदलावों की नीँव रखी|

शिक्षामंत्री ने कहा कि जब 2015 में सरकार में आने पर पता चला कि दिल्ली सरकार के शिक्षक संस्थानों में पढाने वाले हमारे टीचर एजुकेटर्स एक तरीके से संस्थान स्तर के बच्चों को पढ़ाते है लेकिन उन्हें वेतन स्कूल के शिक्षको के जैसा मिलता है| इसपर विचार-विमर्श कर हमने फैसला लिया और आज दिल्ली पूरे देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ टीचर एजुकेटर्स शानदार फैसिलिटी व यूजीसी के समान वेतन मिलता है| केजरीवाल सरकार ने टीचर एजुकेटर्स को बहुत शानदार सुविधाएं व वेतन देने का काम किया| अब इस देश को शानदार शिक्षक चाहिए और ये हमारे टीचर एजुकेटर्स दे सकते है|
*केजरीवाल सरकार देश की इकलौती ऐसी सरकार जिसने टीचर ट्रेनिंग के लिए बनाया आईआईटी-आईआईएम के स्तर की टीचर्स यूनिवर्सिटी*
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अबतक सिर्फ दोहे और किताबों में ही गुरु को शीर्ष स्थान दिया है लेकिन असल जिंदगी में कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को शिक्षक बनाने के बारे में नही सोचता| उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यह एक कड़वा सच है कि आज कोई बच्चा गणित में शानदार प्रदर्शन करता है तो पेरेंट्स उसे इंजिनियर बनने के लिए कहते है, सामाजिक विज्ञान में अच्छा प्रदर्शन करता है तो यूपीएसई की तैयारी के लिए कहते है लेकिन कोई यह नहीं बोलता है कि तुम मैथ में अच्छे हो तो मैथ के टीचर बन जाओ, सामाजिक विज्ञान में अच्छे हो तो सामाजिक विज्ञान के शिक्षक बन जाओ|
उन्होंने कहा कि सामान्य घरों में जब शिक्षक बनने की बात आती तब लोग थोड़े झिझकते है और इसमें पेरेंट्स की गलती भी नहीं है क्योंकि देश में अबतक इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट के लिए आईआईटी-आईआईएम टॉप संस्थान तो बनाए गए लेकिन जिन बच्चों का शिक्षक बनने का ड्रीम होता है उनके लिए ऐसे ड्रीम संस्थान या संस्थान नहीं बनाए गए?
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने यह बीड़ा उठाया है कि दिल्ली में टीचर एजुकेशन के लिए आईआईटी-आईआईएम के स्तर की ड्रीम यूनिवर्सिटी बनाई जाए और इनमें वो बच्चे पढ़ सकें जिनका सपना शिक्षक बनने का है और हमने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की शुरुआत की| उन्होंने कहा कि इन्ही ड्रीम यूनिवर्सिटीज व शानदार सुविधाओं को देखकर ही देश के युवाओं में शिक्षक बनने को लेकर जुनून व आकर्षण पैदा होगा|
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कहा कि देश में एक ऐसे पार्टी है जिसे बच्चों को शानदार शिक्षा व शानदार स्कूल बनाने से बहुत नफरत है| उन्होंने कहा कि ये ऐसी पार्टी है कि जब हमलोग बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छे स्कूल बनाते है तो इनके लोग गुंडागर्दी पर उतर जाते है| हम तब भी नहीं रुकते तब ये लोग सीबीआई और ईडी को हमारे पीछे लगा देते है| उन्होंने कहा कि हमलोगों ने ईमानदारी से दिल्ली की जनता के लिए स्कूल व अस्पताल बनवायें है| हम इनकी गुंडागर्दी, सीबीआई-ईडी से नहीं डरते| भाजपा फर्जी जांच की सरकार चलायें हम काम की सरकार चलाएंगे, ये पढाई रोकने की सरकार चलाएंगे, हम पढाई – लिखाई वाली सरकार चलाएंगे |
इस मौके पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में शहादरा की जनता के लिए यह सौभाग्य कि बात है कि उनके क्षेत्र में नए टीचर ट्रेनिंग संस्थान की शुरुआत हुई है| जो शहादरा व आसपास के युवाओं के शिक्षक बनने के सपने को पूरा करेगी| उन्होंने कहा कि आजादी से पहले दानवीर लाला बाबूराम जी द्वारा इस क्षेत्र की जनता के लिए इस जमीन को स्कूल के लिए दिया गया और आज सरकार द्वारा यहां 2 शानदार स्कूल के साथ-साथ टीचर ट्रेनिंग संस्थान भी चलाया जा रहा है|
उन्होंने बताया कि इस परिसर में आज 72 कमरों के 2 बिल्डिंग ब्लाक का उद्घाटन किया जा रहा है| इसमें 36 कमरे स्कूल के लिए तथा 36 कमरे डाइट शहादरा के लिए बनाए गए है| साथ ही यहां सरकार द्वारा शानदार सभागार का निर्माण भी किया गया है|
श्री रामनिवास गोयल जी ने कहा कि शिक्षा दिल्ली सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है और इसी प्राथमिकता के कारण आज दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पूरे विश्व में चर्चा है| आज देश दुनिया से लोग न सिर्फ दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देखने व उससे सीखने भी आ रहे है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है|
*डाइट शहादरा के नवनिर्मित भवन की विशेषताएं*
-4 मंजिला डाइट के भवन में कुल 36 कमरे है|
-भवन में मौजूद है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टीचर एजुकेशन से संबंधित सभी प्रयोगशालाएं
-भवन में मौजूद है 250 लोगों की क्षमता का एमपी हॉल
-ट्रेनीज द्वारा विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए 5 बहुउद्देशीय कक्ष
-नए भवन में लिफ्ट की भी की गई है व्यवस्था
बता दे कि डाइट के साथ-साथ आज यहां मौजूद स्कूल के लिए 36 कमरों के एक क्लासरूम ब्लाक का उद्घाटन भी किया गया|
उल्लेखनीय है कि उद्घाटन समारोह में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल सहित डीडीसी के उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह, शिक्षा सचिव अशोक कुमार, निदेशक एससीईआरटी रजनीश कुमार सिंह सहित एससीईआरटी दिल्ली के अधिकारी व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|


