केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में छठ पूजा के भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए आज दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली भर में विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। सबसे पहले वो भलस्वा झील गए जहाँ उन्होंने घाटों का निरिक्षण किया उसके बाद वो वजीरपुर के केशवपुरम इलाके में गए। बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र के परशुराम एन्क्लेव में विभिन्न घाटों पर दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही वयवस्था का जायज़ा लेने के बाद वो बुराड़ी में ही बजरंगी घाट गए। उन्होंने बाद में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आयानगर में भी घाटों का निरीक्षण किया। राजस्व मंत्री के साथ बुराड़ी के विधायक संजीव झा, वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता और छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर भी मौजूद रहें।
उत्तरी दिल्ली में भलस्वा झील का दौरा करते हुए, उन्होंने वहां पूजा समितियों के सदस्यों और व्रतियों के साथ बातचीत की। दिल्ली सरकार द्वारा घाट पर की गई व्यवस्थाओं से स्थानीय लोग खुश दिखे और दिल्ली में भव्य और अभूतपूर्व छठ पूजा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया। यात्रा के बारे में ट्वीट करते हुए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने लिखा, “आज भलस्वा झील स्थित छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया और वहां स्थानीय लोगों व पूजा समिति के मेंबर्स से बातचीत की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हमने पूरी दिल्ली में छठ पूजा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं। छठी मईया के आशीर्वाद से पूरी दिल्ली में धूम-धाम से छठ पूजा मनाई जाएगी।”
भलस्वा झील का भ्रमण करने के बाद वो वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के केशवपुरम गए और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। कैलाश गहलोत ने घाट पर अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी करते हुए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति व्यवस्था की जाँच की। उन्होंने वहां के लोगों से बातचीत की और उन्हें बेहतरीन आयोजन का आश्वासन दिया।
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत इसके बाद बुराड़ी क्षेत्र के परशुराम एन्क्लेव में स्थित घाटों और बजरंगी घाट पर गए। उन्होंने वहां ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। लोग व्यवस्थाओं से खुश दिखे और केजरीवाल सरकार के कामो की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने छठ व्रतियों के लिए हर जगह बेहतरीन व्यवस्था की है।
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत इसके बाद छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र के आयानगर गए। मंत्री के साथ स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर और दक्षिणी दिल्ली की जिलाधिकारी डॉ. मोनिका प्रियदर्शिनी भी थीं। उन्होंने मंत्री को बताया कि लगभग सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और शेष को आज ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस साल केजरीवाल सरकार पूरे दिल्ली में 1100 स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन कर रही है। दिल्ली में, छठ पूजा प्रबंधन और सुरक्षित आयोजन के लिए राजस्व विभाग नोडल विभाग है। राजस्व विभाग सभी 1100 पूजा स्थलों पर टेंट, कुर्सी, टेबल लाइटिंग, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, पावर बैकअप आदि जैसी ज़रूरतों को पूरा कर रही। इसके अलावा राजस्व विभाग दिल्ली सरकार के अन्य विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक ज़रूरतों को पूरा कर रहा। राजस्व विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के साथ समन्वय करके स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी कर रहा वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की जा रही । मोबाइल शौचालय वैन (एमटीवी) के लिए डूसिब (DUSIB) और सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस वालंटियर्स, यातायात प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस और साफ़-सफाई के लिए एमसीडी / एनडीएमसी जैसी एजेंसियों के साथ समन्वय किया जा रहा है ।


