Monday, Jan 19, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

मोदी ने स्वीडन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर क्रिस्टर्सन को बधाई दी

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बुधवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती प्रदान करना चाहते हैं।

स्वीडन की संसद ने सोमवार को परंपरावादी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (59) का प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव किया। क्रिस्टर्सन 176 के मुकाबले 173 मतों से चुने गए।

वह ऐसे गठबंधन के प्रमुख होंगे जिसे कभी कट्टरपंथी दक्षिणपंथी रही पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘स्वीडन का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने को उत्सुक हूं।’’

Related posts

सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव : सभी की नजरें अंधेरी पूर्व पर शिवसेना के खेमों पर टिकी

Admin@Master

गहलोत ने 472 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया

Admin@Master

जमीनी हकीकत हवाई सर्वेक्षणों से दिखाई नहीं देती : वरुण गांधी

Admin@Master

Leave a Comment