17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग की हत्या: दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली:  दिल्ली में चाय की एक दुकान के मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कथित रूप से इसलिए की गई थी क्योंकि उन्होंने अपने परिचित शख्स को शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान 44 वर्षीय जोहन केवत के तौर पर हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृतक की शिनाख्त ‘चिल्लर बाबा’ के तौर पर की गई है जिनकी यहां निगमबोध घाट पर चाय की दुकान थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने पैसे बुजुर्ग के पास रखवाता था।

पुलिस ने बताया कि घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरमियानी रात में हुई है जब आरोपी ने ‘चिल्लर बाबा’ से अपने पैसे मांगे ताकि वह शराब खरीद सके, लेकिन बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और उसे कथित रूप से अपशब्द कहे।

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति पर आरोपी ने डंडे से प्रहार किया और बुजुर्ग की मौत होने के बाद मौके से भाग गया।

उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कालसी ने बताया कि 14 अक्टूबर को पुलिस को फोन कर सूचित किया गया कि यमुना के तट पर पहाड़ी घाट के पास एक शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि शव के सिर पर चोट के निशान थे।

डीसीपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और निगमबोध घाट पर लगे 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद केवत को पकड़ लिया गया।

डीसीपी के मुताबिक, उसने पुलिस को बताया कि वह आठ साल से बुजुर्ग को जानता था और उनका बहुत करीबी था और वह उनके पास अपने पैसे रखवाता था।

Related posts

मैन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने घरेलु हिंसा के एक तरफ़ा कानून पे उठाई आवाज़

Admin@Master

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 35 ठिकानों पर छापेमारी की

Admin@Master

ट्विटर पर छिड़ा ‘भाषा वार’, महिला को सीट से उठाया

Admin@Master

Leave a Comment