17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
Sports

मांकड़िंग मुझे पसंद नहीं है : फिंच

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच को ‘मांकड़िंग’ पसंद नहीं है जिसमें गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है । भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर प्रचलित मांकड़िंग पर लगातार चर्चा हो रही है । इंग्लैंड में पिछले महीने वनडे श्रृंखला के दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी अंदाज में आउट किया था । भारत ने वनडे श्रृंखला 3 . 0 से जीती । इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द हुए तीसरे टी20 में आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने क्रीज छोड़ने को लेकर चेताया था । फिंच ने कहा ,‘‘ चेतावनी मिलने के बाद अगर नहीं माने तो यह सही है । वैसे मुझे यह पसंद नहीं है ।’’ एमसीसी ने मांकड़िंग को रन आउट के रूप में मान्यता दी है लेकिन बटलर ने भी कहा कि वह इस तरीके से आउट किये जाने के पक्ष में नहीं हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ कोई भी इसे देखना नहीं चाहते क्योंकि इससे बल्ले और गेंद से प्रदर्शन की बजाय इसी पर चर्चा होने लगती है ।’’

Related posts

SA-IND T-20 : तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे विराट….

Admin@Master

आयरलैंड और स्विट्जरलैंड ने महिला विश्व कप में जगह बनाई

Admin@Master

गुकेश ने एमचेस रैपिड शतरंज में कार्लसन को हराया

Admin@Master

Leave a Comment