Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू की

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है।

इस प्रतियोगिता में रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), एओए, गांव, स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बाजार एसोसिएशन, होटल, अस्पताल आदि शामिल हो सकते हैं। इसमें 18 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन आने के बाद सभी प्रतिभागियों के परिसर की जांच की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि जांच किए जाने के मुख्य बिंदुओं में मुख्य तौर पर क्या अनिवार्य स्थान पर सूखे व गीले कूड़े के लिए डस्टबिन उपलब्ध हैं, क्या अपशिष्ट के अलगाव के प्रति जागरूकता है, क्या डस्टबिन साफ किए जा रहे हैं और कूड़े को रोजाना उठाया जाता है, क्या प्रतिष्ठान कूड़े से मुक्त हैं आदि।

प्रत्येक श्रेणी में सबसे अधिक अंक प्रापत करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा।

Related posts

एशिया कप बीती बात, अब टी20 विश्व कप सुपर 12 पर नजरें : शनाका

Admin@Master

क्या होगा सोनिया का फैसला, अब सब की निगाहें राजस्थान पर

editor

लद्दाख की कार्बन न्यूट्रल प्रदेश बनने की दिशा में एक नया कीर्तिमान

Admin@Master

Leave a Comment