Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,430 नए मामले सामने आये

नयी दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,430 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,26,427 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,618 पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,874 हो गयी है। इन 17 मामलों में वे नौ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 35 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.01 फीसदी दर्ज की गयी। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 219.27 करोड़ खुराकें दी गयी है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामलों की संख्या चार करोड़ के पार पहुंच गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से जिन आठ और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से चार की मौत महाराष्ट्र में तथा एक-एक मरीज की मौत हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई है।

Related posts

मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Admin@Master

सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करना घटिया राजनीतिक हरकत: कांग्रेस

Admin@Master

सरकार नए राजमार्गों पर हेलीपैड बनाने पर विचार कर रही है: सिंधिया

Admin@Master

Leave a Comment