17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने देश में जो योगदान दिया है, उसकी बहुत प्रशंसा की जाती है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के साथ तालमेल बिठाया।’’ कलाम की गिनती देश के अग्रणी वैज्ञानिकों में होती है। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुई हैं। कलाम 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे और सादे रहन-सहन तथा पक्षपात रहित आचरण के लिए विभिन्न लोगों तथा राजनीतिक दलों के बीच उनका काफी सम्मान किया जाता है। उन्हें राष्ट्रपति भवन का द्वार आम जनता के लिए खोलने का श्रेय भी दिया जाता है और उन्हें स्नेहपूर्वक ‘‘जनता का राष्ट्रपति’’ कहा जाता है।

Related posts

कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव की याद में गाया गाना…. नम हो गईं सबकी आंखें

Admin@Master

आंबेडकर के 22 संकल्पों पर गर्व है: अठावले

Admin@Master

केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्री शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की

editor

Leave a Comment