17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National Sports

यूनिसेफ के साथ मिलकर लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी आईसीसी

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण तथा क्रिकेट के जरिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ गठजोड़ किया है।

यह भागीदारी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी t20 विश्व कप से शुरू होगी जिसमें भाग लेने वाले सभी 16 देश ‘‘क्रिकेट 4 गुड कोचिंग क्लीनिक’’ का आयोजन करेंगे। इसमें से प्रत्येक में 40 बच्चे भाग लेंगे।

इन क्लीनिक में बच्चे लैंगिक समानता के बारे में सीख लेंगे और साथ ही क्रिकेट के अपने नायकों से भी मिलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा,‘‘ एक बेटी का पिता होने के नाते मुझे क्रिकेट के जरिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी और यूनिसेफ के बीच साझेदारी का समर्थन करने में गर्व है।’’

Related posts

मुकेश अंबानी, उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार

Admin@Master

दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला जीतने उतरेगी भारतीय टीम

editor

डीयू दाखिले : रामजस, किरोड़ीमल कॉलेज में बी.कॉम बना छात्रों की पसंद

Admin@Master

Leave a Comment