Saturday, Jan 17, 2026
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment

अक्षय की ‘राम सेतु’ का धमाकेदार ट्रेलर, जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हर साल कई फिल्मों को रिलीज करने के लिए मशहूर हैं। लेकिन हर बार वह अलग किरदार के साथ सामने आते हैं और दर्शकों को सरप्राइज कर देते हैं। इस बार भी अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा ही किया है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म  ‘रामसेतु’ (Ram Setu) का ट्रेलर मेकर्स ने कुछ देर पहले ही रिलीज कर दिया है। ट्रेलर इतना दमदार है कि रिलीज के साथ ही ये सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर दर्शकों में बीते साल से काफी उत्साह है। वहीं टीजर सामने आने के बाद से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है। ट्रेलर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार की भगवान राम को लेकर दीवानगी देखने लायक है। ये कहानी राम सेतु की खोज की कहानी है। जिसमें अक्षय कुमार इतिहास में दर्ज इस पुल को खोजने के लिए समंदर की गहराइयों में जाते हैं और इसके सच से पर्दा उठाते हैं।

 

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग काफी उत्साहित हैं। अभी ट्रेलर रिलीज हुए कुछ ही मिनट बीते हैं और इसे अब तक तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर के कमेंट में भी लोग ‘जय श्री राम’ लिख रहे हैं। कुछ लोगों ने इस फिल्म को ‘मास्टर पीस’ कहा तो कुछ इसे अक्षय की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा कि ये अलग है, अंतिम दृश्य को देखकर रोंगटे खड़े हो गए।

 

आपको बता दें कि  ‘रामसेतु’ (Ram Setu) का ट्रेलर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने अपने फैंस को सपरिवार सिनेमा हॉल आने का न्योता दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘आपको #रामसेतु की पहली झलक पसंद आई… उम्मीद है आप ट्रेलर को और भी ज्यादा प्यार दिखाएंगे।’ इसके आगे उन्होंने लिखा है ‘…और इस दिवाली, आइये अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनने।’

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। कोराना काल में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। अब ये फिल्म 25 अक्टूबर को दीवाली के अगले दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीस और नुशरत भरूचा भी हैं।

Related posts

‘श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला’ द्वारा हुआ भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन

Admin@Master

Himansh Kohli: Loving yourself is essential for good mental health, we love and give value to others but forget to appreciate our own selves

Admin@Master

कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव की याद में गाया गाना…. नम हो गईं सबकी आंखें

Admin@Master

Leave a Comment