Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

शिक्षा भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार

कोलकाता,  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के मामले में मंगलवार तड़के तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माणिक से रातभर पूछताछ करने के बाद उन्हें तड़के गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ भट्टाचार्य को पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ सोमवार दोपहर को शुरू की गई थी। उन्होंने जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश भी की।’’ माणिक भट्टाचार्य नादिया जिले के पलाशिपारा के विधायक हैं।
इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने भट्टाचार्य को मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से संरक्षण प्रदान किया था। ईडी इस कथित घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई भर्ती में की गई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) कथित भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया था।

Related posts

अमित शाह आज गुजरात में भाजपा की तीन गौरव यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे

Admin@Master

छत्तीसगढ़ में नेताओं, नौकरशाहों का समूह कोयला ढुलाई पर अवैध रूप से कर वसूल रहा है: ईडी

Admin@Master

अपने एजुकेशन सिस्टम को टॉप पर लाए बिना भारत दोबारा नहीं बन सकता है विश्वगुरु- मनीष सिसोदिया

Admin@Master

Leave a Comment