बेतिया. जन सुराज यात्रा पर बिहार भ्रमण कर रहे प्रशांत किशोर ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल करते हुए उन पर तंज कसा है. साथ ही आम लोगों से किए गए तेजस्वी के नौकरी देने के वादे पर भी प्रशांत किशोर ने गंभीर सवाल उठाया है. दरअसल, जन सम्पर्क कर रहे प्रशांत किशोर का एक वीडियो चर्चा में है. इसमे वे कुछ महिलाओं से भोजपुरी में बात करते दिख रहे हैं. वे महिलाओं से राज्य में बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे पर बात करते हैं. इसी दौरान उनका एक संवाद अब सुर्खिया बटोर रहा है.


