Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
International

रूस ने क्रेमलिन के आलोचक के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया

मास्को: यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे में ‘भ्रामक सूचना’ प्रसारित करने के आरोप में जेल में बंद प्रमुख विपक्षी कार्यकर्ता के खिलाफ रूस ने देशद्रोह का आरोप लगाया है । विपक्षी कार्यकर्ता के अधिवक्ता वादिम प्रोखोरोव के अनुसार, विपक्षी नेता व्लादिमीर कारा-मुर्ज़ा जूनियर के खिलाफ आरोप कई पश्चिमी देशों में दिए गए उनके भाषणों के आधार पर लगाया गया है, जिसमें क्रेमलिन के शासन की आलोचना की गई थी। प्रोखोरोव ने रूसी समाचार एजेंसी तास को बताया, ‘‘इन भाषणों से देश को कोई खतरा नहीं था, यह सार्वजनिक और खुली आलोचना थी ।’’ अधिवक्ता ने बताया कि कारा-मुर्जा ने देशद्रोह के आरोपों से इंकार किया है । उन्होंने बताया कि दोषी साबित होने पर उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

Related posts

अमेरिका : सिख परिवार का किया गया अंतिम संस्कार

Admin@Master

भारत-अमेरिका के बीच संबंध सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं: पेंटागन

Admin@Master

सू ची को भ्रष्टाचार के दो और मामलों में दोषी ठहराया गया, अब जेल में 26 साल बिताने होंगे

Admin@Master

Leave a Comment