17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 35 ठिकानों पर छापेमारी की

नयी दिल्ली::प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शुकव्रार को एक बार फिर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी। दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है। ईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

Related posts

शाह ने एमबीबीएस छात्रों के लिए हिंदी में पाठ्यपुस्तकों का किया विमोचन

Admin@Master

‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल की मौजूदगी पर विवाद ; बर्खास्तगी की मांग

Admin@Master

केजरीवाल सरकार के स्कूल में फॉरेन लैंग्वेज भी सीख रहे बच्चे, शिक्षामंत्री का फ्रेंच व जर्मन में किया अभिवादन

Admin@Master

Leave a Comment