Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National Religious

रामलीला के दसवें दिन श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग द्वारा रावण वध का मंचन

दिलीप देवतवाल

नई दिल्ली। श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग द्वारा दस दिनों तक मंचित होने वाली रामलीला के दसवें दिन रावण वध और भरत मिलाप का सफल मंचन किया गया। इस मौके पर श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली के पदाधिकारियों ने धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली के चेयरमैन राकेश गुलिया ने कहा कि आज बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है हम सबको मिलकर बुराइयों का त्याग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है उनके नेतृत्व में भारत की दक्षता और क्षमता विश्व स्तर पर स्थापित हुई है भारत के बढ़ते आत्मनिर्भरता से देश में स्वदेशी का प्रभुत्व बढ़ा है। गुलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत निर्माण करने के लिए हम सबको मिलकर उनकी सोच और सिद्धांत के साथ चलना चाहिए।

इस मौके पर अध्यक्ष आनंद प्रकाश जैन, महामंत्री सुशील प्रकाश गुप्ता व सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष ने विशेष उपस्तिथि दर्ज कराते हुए कहा कि इस लीला का एक हिस्सा बनना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। इस लीला मंचन के दौरान दर्शकों का उत्साह और प्रेम देखने योग्य है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उपाध्यक्ष सोमनाथ मुखर्जी, उपाध्यक्ष कपिल शर्मा व धर्मेन्द्र गुलिया, जितेंद्र अहलावत, हर्ष गुलिया ,प्रदीप तेवतिया, अमित गोयल, रामलीला के मीडिया प्रभारी भूपेश गुप्ता ने कहा कि श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग का प्रयास है कि भविष्य में इस लीला को और भव्य स्तर प्रदान किया जाए। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। दशहरे के मौके पर श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली द्वारा वॉलिंटियर्स अधिक संख्या में लगाए गए थे जिससे दर्शकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। भूपेश गुप्ता ने कहा कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस रामलीला को बड़ी कवरेज देकर राम भक्तों तक लीला को पहुंचाया है इसके लिए मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद देता हूं।

Related posts

दिल्ली में इस साल 17 अक्टूबर तक 50 लाख से अधिक वाहनों का पंजीकरण रद्द

Admin@Master

H- रोटरी क्लब ऑफ राउंड टाउन द्वारा आयोजित किया गया ‘शेप योर ड्रीम’ कार्यक्रम*

Admin@Master

एमसीडी सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की

Admin@Master

Leave a Comment