22.9 C
India
Sunday, Jan 4, 2026
Trendy Gentelman
Image default
Lifestyle

पूरी नींद व हेल्थी डाइट के बाद भी दिनभर बनी रहती है थकान, तो हो सकती हैं ये बीमारियां….

शरीर में आमतौर पर थकान की शिकायत नींद की कमी और पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व न मिल पाने की वजह से रहती है। लेकिन हमेशा यही कारण हो ऐसा जरूरी नहीं। कभी-कभी अंदरूनी रूप से पल रहीं बीमारियां भी आपके थकान का कारण बन सकती है। यदि आप लंबे समय से थकान या कमजोरी महसूस कर रहें हैं तो डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
 
feel tired and lethargic even after getting enough sleep and healthy food know these 5 reason
शरीर में ताकत के लिए क्या जरूरी है? ज्यादातर आपने इसका जवाब पर्याप्त नींद जो कि 7-8 घंटे माना जाता है और संतुलित आहार का सेवन सुना होगा। लेकिन यह हमेशा हो यह जरूरी नहीं। हालांकि थकान दवा और काम का प्रेशर के कारण भी हो सकती है, लेकिन ज्यादा थकान महसूस होने का कारण कभी-कभी आपके शरीर में पल रही बीमारियों के शुरूआती लक्षण भी हो सकते हैं।

ऐसे में यदि आप एक संतुलित लाइफस्टाइल फॉलो करने के बावजूद दिन भर थका हुआ महसूस करते हैं। यहां तक की अपने फेवरेट काम को भी करने में मन नहीं लगता तो इस बार आपको अपने डायट में बदलाव करने की जगह तुरंत डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है। हम यहां आपको कुछ गंभीर थकावट के कारणों को बता रहें हैं ,जोआपको बेहतर ढंग से अपनी इसकी कंडीशन को समझने में मदद कर सकती है।

​हाई लेवल ब्लड शुगर- डायबिटीज

NCBI के अनुसार, थकान डायबिटीज का एक सामान्यतौर पर नजर आने वाले लक्षण है। ऐसे में यदि आपके शरीर में लगातार थकावट बनी रहती है तो आपको तुरंत अपना शुगर टेस्ट करवाने की जरूरत है। डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, जो लाइफस्टाइल की खराब आदतों और जेनेटिक कारकों का परिणाम होता है।

​आयरन की कमी- एनीमिया

Webmd के अनुसार, आयरन लाल रक्त कोशिकाओं में पाए जाने वाला एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जो फेंफड़ों से ऑक्सीजन को शरीर के सभी भागों तक पहुंचाता है। आयरन की कमी एनीमिया का एक सामान्य प्रकार है। जिसके शरीर में पर्याप्त मात्रा में आयरन नहीं होता है, उन्हें थकावट, खड़े होने पर उन्हें चक्कर आना, ब्रेन फॉग, दिल की अनियमित धड़कन की शिकायत रहती है।

​थायराइड की समस्या

थायराइड एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है जो आपके गले में होती है। यह एक हार्मोन बनाता है जो यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि आप ऊर्जा का उपयोग कैसे करते हैं। ऐसे में इसका संतुलन बिगड़ना आपके पुरे शरीर को प्रभावित करती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अंडरएक्टिव थायराइड का मरीज ज्यादा थका हुआ महसूस करता है। क्योंकि उनकी कोशिकाएं अच्छी तरह से काम नहीं कर रहीं होती है।

डिप्रेशन

आप डिप्रेशन की वजह से भी थका हुआ महसूस कर सकते हैं। यह आपके मस्तिष्क को उन रसायनों से वंचित कर देता है जिन्हें इसे सर्वोत्तम तरीके से काम करने की आवश्यकता होती है। उनमें से एक सेरोटोनिन है, जो आपके आंतरिक शरीर की घड़ी को नियंत्रित करने में मदद करता है। अवसाद आपकी ऊर्जा के स्तर को कम करने के साथ ही अनिद्रा की समस्या को पैदा कर सकता है।

​हार्ट की बीमारी

अत्यधिक थकान कंजेस्टिव दिल की विफलता का एक सामान्य लक्षण है, जो तब होता है जब आपका हार्ट उतना पंप नहीं करता जितना उसे करना चाहिए। इस कंडीशन में व्यायाम करते समय आपकी थकान और खराब सकती है। साथ ही बाहों या पैरों में सूजन और सांस की तकलीफ भी हो सकती है।

Related posts

डिज्ऩी डिलिशियस’ पर शेफ विक्की रतनानी के साथ कलनरी दुनिया के मजेदार, सेहतमंद और स्वादिष्ट पकवानों को बनाने के सफर पर चलें!

editor

Announcement Release : Pet Fed – India’s Biggest Pet Festival is back after 3 years

Admin@Master

3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें कंपनियां, भारत सरकार का निर्देश

Admin@Master

Leave a Comment