Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Business

देश भर में 25,000 टॉवर लगाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये मंजूर

 

नयी दिल्ली: सरकार ने अगले 500 दिनों में 25,000 मोबाइल टॉवर लगाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है।
दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस परियोजना के लिए वित्तीय समर्थन ‘सार्वभौम सेवा दायित्व कोष’ से किया जाएगा और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क इसका क्रियान्वयन करेगा।
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को संपन्न ‘राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के डिजिटल इंडिया सम्मेलन’ में इस परियोजना की घोषणा की। आधिकारिक बयान के मुताबिक, “दूरसंचार मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए संपर्क सुविधा अहम है और देश के हरेक कोने तक इसकी पहुंच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 500 दिनों में 25,000 नए मोबाइल टॉवर लगाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी गई है।”
इस सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, दूरसंचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान और 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों ने भी शिरकत की।

Related posts

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा बीती तिमाही में दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये पर

Admin@Master

पीएम मोदी की इच्‍छा, 6G कनेक्टिविटी में विश्व का नेतृत्व करे भारत: अश्विनी वैष्णव

Admin@Master

35 करोड़ कार्ड के टोकन में बदलने के साथ प्रणाली टोकनीकरण के लिए तैयार: आरबीआई

editor

Leave a Comment