Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment

प्रभास दिल्ली में करेंगे रावण का दहन…..

एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ मूवी से पूरी दुनिया में नाम और शोहरत कमाने वाले एक्टर प्रभास एक अदद हिट के इंतजार में हैं। अदद इसलिए क्योंकि ‘बाहुबली’ के बाद उनकी बैक टू बैक दो फिल्मों (साहो और राधे श्याम) को फैंस ने पसंद नहीं किया। इसलिए वो इस बार ‘भगवान राम’ बनकर ‘आदिपुरुष’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इसका टीजर अयोध्या में एक ग्रैंड इवेंट के साथ रिलीज किया गया। प्रभास और फिल्म की टीम अब दिल्ली के लालकिला में होने वाली रामलीला में भी जाने के लिए एकदम तैयार है। बताया जा रहा है कि प्रभास वहां पर रावण दहन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रभास (Prabhas) दिल्ली के लालकिले पर होने वाली रामलीला में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी होंगे। लव कुश रामलीला कमेटी के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार ने बताया कि ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। इसलिए उन्हें प्रोग्राम में चीफ गेस्ट इनवाइट किया है। उनके साथ दिल्ली के सीएम और देश की राष्ट्रपति भी शरीक होंगे। तीनों मिलकर रामलीला में रावण का दहन करेंगे।

दूसरी तरफ ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Teaser) के टीजर के रिएक्शन की बात करें तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है। यूजर्स को फिल्म का VFX बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। उनका कहना है कि इस मूवी से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ‘खोदा पहाड़ और निकला चूहा’ वाली बात हो गई। VFX के साथ-साथ कई लोगों को सैफ अली खान के रावण वाले लुक से भी दिक्कत है। कुल मिलाकर फैंस फिल्म के टीजर से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

Related posts

Actress Somy Ali shares her point of view on the recent supreme court judgement on reproductive rights

Admin@Master

Rahul Sharma’s latest music video Dil Awara is a hit: We’ve worked hard to create something good, finally we’re getting our due  

Admin@Master

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai wins at Ravivaar with Star Parivaar!

editor

Leave a Comment