Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Sports

SA-IND T-20 : तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे विराट….

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली बार टी20 सीरीज जीतने के बाद वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने विराट काेली को अगले मुकाबले से आराम दिया है। भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है।

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को इंदौर में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से आराम दिया गया है। भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद कोहली सोमवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा,” उन्हें (कोहली) अंतिम टी20 मैच से आराम दिया गया है।” दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच के बाद भारतीय टीम मुंबई जाएगी जहां कोहली टीम से जुड़ेंगे। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खेलने के लिए छह अक्टूबर को मुंबई से ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना होगी।

कोहली ने इसके बाद स्वीकार किया था कि विश्राम के दौरान उन्होंने बल्ले को छुआ तक नहीं। विश्राम के बाद हालांकि कोहली ने बहुत अच्छी वापसी की तथा एशिया कप में कुछ उम्दा पारियां खेली। इस बीच उन्होंने लगभग तीन साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया। दीपक हुड्डा के चोटिल होने के कारण टीम में लिए गए श्रेयस अय्यर को कोहली की जगह अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।एशिया कप से लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच तक कोहली ने 10 पारियों में 404 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 141.75 रहा। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया।

Related posts

हमेशा प्रशासक नहीं बना रह सकता, खारिज किया जाना जीवन का हिस्सा : गांगुली

Admin@Master

हम ना तो अच्छी ना ही खराब स्थिति में: बावुमा ने विश्व कप से पहले कहा

Admin@Master

एएफसी अंडर 20 एशियाई कप पहले क्वालीफाइंग मैच में हारा भारत

Admin@Master

Leave a Comment