Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

गुलाम नबी आजाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष चुने गए

जम्मू: पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद को उनकी नवगठित डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) का अध्यक्ष चुनाव गया है। डीएपी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी। नेता के मुताबिक, इस आशय से जुड़ा एक प्रस्ताव संस्थापक सदस्यों के सत्र में सर्वसम्मति से पारित किया गया, जो जम्मू और श्रीनगर, दोनों ही जगहों पर आयोजित किया गया था।

आजाद (73) ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने 26 सिंतबर को उन दर्जनों पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं के सहयोग से डीएपी का गठन किया था, जिन्होंने उनके समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद, ताज मोहिउद्दीन, जी एम सरूरी, आर एस छिब, जुगल किशोर, माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा शामिल हैं। जम्मू लौटने से पहले आजाद ने 27 से 30 सितंबर के बीच चार दिन कश्मीर घाटी में बिताए थे।

Related posts

राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ उदित राज की टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता की परिचायक: भाजपा

Admin@Master

दलित की पीट-पीटकर हत्या:परिजन बोले- देवी प्रतिमा छूने पर मार डाला….

Admin@Master

देश-दुनिया के इतिहास में आठ अक्टूबर की तारीख पर दर्ज हैं ये घटनायें

Admin@Master

Leave a Comment