Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

एशिया कप बीती बात, अब टी20 विश्व कप सुपर 12 पर नजरें : शनाका

जीलॉन्ग (आस्ट्रेलिया): श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि एशिया कप में मिली खिताबी जीत अब बीती बात हो चुकी है और उनका फोकस नीदरलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच जीतकर टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण में जगह बनाने पर है । टूर्नामेंट के पहले मैच नामीबिया के हाथों उलटफेर का शिकार हुए श्रीलंका ने ग्रुप ए के पहले दौर के मैच में यूएई को 79 रन से हराकर वापसी की । ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका को शीर्ष पर बनी हुई नीदरलैंड को बृहस्पतिवार को होने वाले अहम मुकाबले में हराना होगा ।

शनाका ने कहा ,‘‘ एशिया कप इतिहास की बात हो चुकी है । हम पर कोई दबाव नहीं है । हमें अपने प्रदर्शन पर फोकस करना है ताकि अगले दौर में जगह बना सकें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपनी ताकत पता है । पहले मैच में हम अच्छा नहीं खेल सके लिहाजा नामीबिया से हार गए । लेकिन हम इससे कहीं बेहतर टीम हैं ।’’

उन्होंने बुधवार के मैच में पाथुम निसांका (74) और दुष्मंता चामीरा (15 रन देकर तीन विकेट) के प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन कहा कि भानुका राजपक्षा को अब रन बनाने होंगे ।

Related posts

शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग की हत्या: दिल्ली पुलिस

Admin@Master

ब्रह्मोस मिसाइल के बाद अब फिलीपींस को भारत देगा एयर डिफेन्स सिस्टम

Admin@Master

2030 तक 65 प्रतिशत से अधिक बिजली उत्पादन क्षमता गैर-जीवाश्म ईंधन से होगी: आर के सिंह

Admin@Master

Leave a Comment