नयी दिल्ली: राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा की किस्मत अधर में लटकी हुई है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद इसमें फेरबदल कर सकता है।
टीम चयन के मामले में हाल के दिनों में चेतन और उनके पैनल के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत टी 20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करता है। बोर्ड में ज्यादातर लोग चेतन से बहुत खुश हैं। लेकिन वह तब तक बने रहेंगे जब तक बीसीसीआई नयी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का चयन नहीं करता।’’
चेतन को अपने भविष्य के बारे के जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन पूर्व क्षेत्र के प्रतिनिधि देबाशीष मोहंती को कुछ महीनों में अपना पद छोड़ना होगा क्योंकि वह जूनियर और सीनियर चयन समिति में कुल चार साल पूरे करेंगे।
इस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ अभय कुरुविला के साथ लागू हुआ नियम मोहंती पर भी लागू होगा। देबू (मोहांती) को 2019 की शुरुआत में जूनियर पैनल में सीओए द्वारा शामिल किया गया था और देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा होने पर वह सीनियर समिति में आये थे। ’’


