Tuesday, Jan 13, 2026
Trendy Gentelman
National

नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा : प्रधानमंत्री मोदी

गांधीनगर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी गुजरात के दीसा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नए सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला रखते हुए बुधवार को कहा कि यह देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ‘डिफेंस एक्सपो’ के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो-सामान व उपकरण ऐसे होंगे जिन्हें भारत में ही बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ इससे भारतीय रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।’’

उन्होंने कि यह एक अद्भुत ‘डिफेंस एक्सपो’ है क्योंकि पहली बार इसमें केवल भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तरी गुजरात के बनासकांठा के दीसा में बनने वाला नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले कुछ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है।

Related posts

भगवंत मान, बादल ने अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख व्यक्त किया

Admin@Master

दिल्ली देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ टीचर एजुकेटर्स को मिलता है यूजीसी के समान वेतन-मनीष सिसोदिया

Admin@Master

सरस फूड फेस्टिवलमें विकेंड पर दिल्ली वालों ने स्वाद और संस्कृति के संगम का उठाया लुत्फ

Admin@Master

Leave a Comment