Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

उप्र में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी की 15 देशों में तैनात भारतीय राजदूतों के साथ होगी बैठक

लखनऊ । उप्र में निवेश के नए रास्तों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बड़ी बैठक करेंगे। इस बैठक में वह विदेशी मेहमानों से मुलाकात करेंगे।

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी की ओर से राजदूत प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी की 15 देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से भी मुलाकात होगी।

इन राजदूतों की मुख्यमंत्री योगी के साथ होगी मुलाकात :

आयरलैंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा, लाओस में भारतीय राजदूत दिनकर अस्थाना इस बैठक में शामिल होंगे।

इंद्रमणि पांडेय-भारतीय राजदूत/स्थानीय प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र जेनेवा

-नगमा मोहम्मद मलिक-भारतीय राजदूत, पोलैंड

-अनवर हलीम-भारतीय राजदूत, जॉर्डन

-डॉ. पंकज शर्मा-भारतीय राजदूत, मैक्सिको

-नवीन श्रीवास्तव-भारतीय राजदूत, नेपाल

-सुधाकर दलेला-भारतीय राजदूत, भूटान

मनीष चौहान-भारतीय राजदूत, पुर्तगाल

नीता भूषण-भारतीय उच्चायुक्त, न्यूज़ीलैंड

शुभदर्शिनी त्रिपाठी-भारतीय राजदूत, कजाकिस्तान

अमित कुमार-भारतीय राजदूत, दक्षिण कोरिया

राजकुमार श्रीवास्तव-भारतीय राजदूत, क्रोएशिया

पीयूष श्रीवास्तव-भारतीय राजदूत, बहरीन

डॉ. राजेश रंजन-भारतीय उच्चायुक्त, बोत्सवाना

Related posts

आरएसएस की बैठक का मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबाले ने शुभारंभ किया

Admin@Master

पांच पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा है मुसलमान परिवार

Admin@Master

Announcement Release : Pet Fed – India’s Biggest Pet Festival is back after 3 years

Admin@Master

Leave a Comment