Monday, Jan 19, 2026
Trendy Gentelman
Image default
Business

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा बीती तिमाही में दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना होकर 535 करोड़ रुपये हो गया। बीओएम ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि फंसे हुए कर्ज में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

बीओएम ने जुलाई-सितंबर, 2021 में 264 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 4,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 4,039 करोड़ रुपये था।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) 30 सितंबर तक सकल ऋण के मुकाबले 3.40 प्रतिशत था। एक साल पहले समान अवधि में यह 5.56 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए बीती तिमाही में 1.73 प्रतिशत से घटकर 0.68 प्रतिशत रह गया।

Related posts

हरदीप पुरी ने अपतटीय बोली दौर की शुरुआत की, निवेशकों से पारदर्शिता, दक्षता का वादा किया

Admin@Master

व्यापक अनिश्चितता की ओर बढ़ रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था: आईएमएफ एमडी

Admin@Master

35 करोड़ कार्ड के टोकन में बदलने के साथ प्रणाली टोकनीकरण के लिए तैयार: आरबीआई

editor

Leave a Comment