Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

आरएसएस की बैठक का मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबाले ने शुभारंभ किया

प्रयागराज : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की चार दिवसीय बैठक रविवार को गौहनिया में शुरू हुई। सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक, 19 अक्तूबर तक चलने वाली इस बैठक में आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी, सभी 11 क्षेत्रों व 45 प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक उपस्थित हैं।

इस बैठक में अपेक्षित 377 में से अधिकतम कार्यकर्ता उपस्थित हैं। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बैठक में आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

इसके बाद पिछले दिनों दिवंगत हुए प्रमुख व्यक्तियों- द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती, पंचपीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र, पूर्व प्रधान न्यायाधीश आर. सी. लाहोटी, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, उद्योगपति सायरस पी. मिस्त्री, पुरातत्वविद बी. बी. लाल तथा समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में संघ शताब्दी की दृष्टि से कार्यविस्तार के लिए बनी योजना की समीक्षा, प्रवास की योजना, समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त सरसंघचालक के विजयादशमी उद्बोधन में आए विषयों – जनसंख्या असंतुलन, मातृभाषा में शिक्षा, सामाजिक समरसता, महिला सहभाग आदि विषयों पर चर्चा होगी। पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन में चल रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।

Related posts

प्रधानमंत्री ने सिख गुरु रामदास की जयंती पर उन्हें नमन किया

Admin@Master

गुजरात में भाजपा 27 सालों में नहीं जीत सकी दर्जनभर सीट, कांग्रेस करीब चार दर्जन सीटों पर रही विफल

Admin@Master

‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ में दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल की मौजूदगी पर विवाद ; बर्खास्तगी की मांग

Admin@Master

Leave a Comment