Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Sports

हम ना तो अच्छी ना ही खराब स्थिति में: बावुमा ने विश्व कप से पहले कहा

मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि टी20 विश्व कप में उनकी टीम से प्रशंसकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं है लेकिन हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में किसी तरह की निराशा का माहौल नहीं है। भारत दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखलाओं में हार का सामना करने के बाद यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है।

टीम को रासी वेन डर डूसेन और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे अंतिम एकादश में अपनी जगह लगभग पक्की रखने वाले खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। खुद कप्तान बावुमा भी कोहनी की चोट से वापसी के बाद से लय हासिल करने में विफल रहे है और दबाव में हैं।
बावुमा ने शनिवार को यहां कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीम के तौर पर हम ना तो काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में।  हम टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। हम विश्व कप शुरू होने का इंतजार कर रहे है।’’ बावुमा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो टीम में सकारात्मक माहौल है हम भारत से यहां आए हैं जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ’’

कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे हालांकि विश्वास है कि पूरे सत्र में एक टीम के तौर पर हमने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा यहां भी कर सकते है।’’ दक्षिण अफ्रीका ने कभी विश्व कप नहीं जीता है और बावुमा को लगता है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है ऐसे में दबाव कम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ एक टीम के तौर पर हम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन जो कर सकते हैं वह करेंगे। इसके साथ ही हम खेल का लुत्फ भी उठायेंगे।’’
ऑलराउंडर प्रिटोरियस भारत दौरे पर अंगूठे में चोट लगने के बाद टी 20 विश्व कप से बाहर हो गये। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टीम में शामिल किया गया है। बावुमा ने कहा कि जेनसन के आने से टीम में विविधता आयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मार्को हमारे लिए एक शानदार जुड़ाव है।  वह अतिरिक्त गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम है। वह एक बाएं हाथ का विकल्प भी है जो हमारे गेंदबाजी आक्रमण में थोड़ी अधिक विविधता देता है। उसकी लंबाई के कारण गेंद को अच्छी उछाल मिलती है।’’

Related posts

जोकोविच अस्ताना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Admin@Master

भारत के श्रीजेश, सविता एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुने गये

Admin@Master

थाईलैंड के खिलाफ एक और जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

Admin@Master

Leave a Comment