17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

खनन माफिया हाजी इकबाल के तीन बेटों समेत चार के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज

सहारनपुर (उप्र): उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना मिर्जापुर में विधानपरिषद के पूर्व सदस्य एवं खनन माफिया हाजी इकबाल के तीन पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हाजी इकबाल के तीनों बेटे पहले से ही जेल में हैं, जबकि एक अन्य आरोपी शाहबान को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

देहात पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दिल्ली के भजनपुरा की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार की शाम मिर्जापुर थाने में हाजी इकबाल के तीन बेटों अलीशान, जावेद, अफजाल और शाहबान पुत्र दिलशाद के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

महिला ने थाने मे दी गई तहरीर मे बताया कि मार्च 2022 मे उसकी ननद ने इण्टर की परीक्षा पास की थी । आरोप है कि हाजी इकबाल की मिर्जापुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिये सम्पर्क किया गया था, जिस पर शाहबान ने उसे फर्जी डिग्री दिलाने का आश्वासन दिया था ।

पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि इस आश्वासन पर पीड़िता अपनी ननद के साथ दिल्ली से मिर्जापुर आई थी, जहां शाहबान ने हाजी इकबाल के तीनों बेटों जावेद अलीशान ओर अफजाल से उसकी मुलाकात कराई थी ।

आरोप है कि इन चारों ने प्रवेश और डिग्री का झांसा देकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया । राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना मिर्जापुर पुलिस ने चारों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। राय ने बताया शनिवार को पुलिस की कई टीमों ने कार्यवाही करते हुए इस मुकदमें में नामजद अभियुक्त शाहबान को गिरफ्तार कर लिया ।

Related posts

दुनिया में छाई अनिश्चतता के बीच भारत कुछ शानदार प्रदर्शन करने वाले देशों में शामिल : सीतारमण

Admin@Master

केजरीवाल सरकार के स्कूल में फॉरेन लैंग्वेज भी सीख रहे बच्चे, शिक्षामंत्री का फ्रेंच व जर्मन में किया अभिवादन

Admin@Master

19 अक्टूबर : बेनजीर भुट्टो ने फिर संभाली पाकिस्तान की बागडोर

Admin@Master

Leave a Comment