Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Business

अब दिवाली तक पूरा नहीं हो पाएगा भारत के साथ एफटीए: ब्रिटिश व्यापार मंत्री

लंदन/नयी दिल्ली:  ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बेडनोच ने कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए भारत के साथ बातचीत अच्छी चल रही है लेकिन अब इसमें दिवाली की समयसीमा नहीं रह गयी है।

वहीं भारत ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि परस्पर लाभ वाला यह करार ‘जल्द’ पूरा होगा। भारत ने कहा कि वह ऐसे मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के लिए ब्रिटेन के साथ बातचीत कर रहा है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो।

बेडनोच ने कहा है कि एफटीए के लिए भारत के साथ बातचीत अच्छी चल रही है लेकिन अब इसमें दिवाली की समयसीमा नहीं है।

दोनों देशों ने अप्रैल में एफटीए को पूरा करने के लिए दीपावली की समयसीमा तय की थी। हालांकि, कुछ मुद्दों पर दोनों देशों में मतभेदों को देखते हुए इस करार के नवंबर से आगे खिसकने की संभावना जताई जा रही है।

इधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एफटीए पर बातचीत चल रही है और दोनों देशों की इस समझौते में रूचि है। हम ऐसा एफटीए चाहते हैं जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक व्यापार वार्ता है… इसे व्यापार वार्ताकारों द्वारा निपटाया जाना चाहिए।’’

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है।

Related posts

यात्री वाहनों का निर्यात जुलाई-सितंबर में दो प्रतिशत बढ़ा, मारुति सुजुकी रही आगे

Admin@Master

10 साल पहले आधार बनवाने वाले लोग अपनी सूचनाएं अपडेट कराएं : UIDAI

Admin@Master

मस्क के वकीलों ने कहा, ट्विटर कंपनी के लिए नयी बोली को ठुकरा रही है

Admin@Master

Leave a Comment