Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Sports

बिग बैश लीग में कप्तानी कर सकते हैं वॉर्नर

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिसंबर में बिग बैश लीग में कप्तानी कर सकते हैं चूंकि देश का क्रिकेट बोर्ड अपनी आचार संहिता की समीक्षा पर सोच रहा है । मौजूदा नियमों के तहत एक बार प्रतिबंध स्वीकार होने पर खिलाड़ियों को उसकी समीक्षा का अधिकार नहीं रहता । वॉर्नर को 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले में कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था । क्रिकेट बोर्ड अब इसकी समीक्षा करने की सोच रहा है जिससे वॉर्नर बीबीएल में भविष्य में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकते हैं । सीए ने एक बयान में कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बोर्ड की आज बैठक हुई । इसमें दीर्घकालिन प्रतिबंधों को लेकर आचार संहिता में बदलाव पर भी बात की गई।’’ प्रतिबंध हटवाने के लिये वॉर्नर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आचार संहिता कमिश्नर के सामने अपना पक्ष रखना होगा ।

Related posts

यूनिसेफ के साथ मिलकर लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी आईसीसी

Admin@Master

शमी ने रिकवरी के संकेत दिये थे, बुमराह को लेकर जोखिम नहीं ले सकते थे : रोहित

Admin@Master

भारत के श्रीजेश, सविता एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुने गये

Admin@Master

Leave a Comment