Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Sports

एएफसी अंडर 20 एशियाई कप पहले क्वालीफाइंग मैच में हारा भारत

कुवैत सिंटी : भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर 20 चैम्पियनशिप में ग्रुप एच के क्वालीफायर में ईराक से 2 . 4 से हार गई । मैच का पहला गोल दूसरे ही मिनट में ईराक के लिये अब्दुल रज्जाक कासिम ने किया । भारत के लिये गुरकीरत सिंह और टायसन सिंह ने मौके बनाये लेकिन गोल नहीं कर सके । गुरकीरत ने 22वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । उन्होंने 33वें मिनटमें महीसन सिंह के गोल के सूत्रधार की भूमिका भी निभाई ।

हाफटाइम तक भारत ने बढत बना ली थी लेकिन दूसरे हाफ में पासा पलट गया । हैदर तोफी ने बराबरी का गोल दागा और सादिक शाहीन ने ईराक को बढत दिला दी । ईराक ने 71 वें मिनट में स्कोर 4 . 2 कर दिया जब आजाद कलूरी के क्रॉस पर गेंद विकास युमनाम के डिफ्लैक्शन से गोल के भीतर चली गई । भारत का सामना रविवार को आस्ट्रेलिया से होगा ।

Related posts

भारत ने यूक्रेन संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की रूस की मांग के खिलाफ वोट दिया

Admin@Master

इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था : क्लासेन

Admin@Master

SA-IND T-20 : तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे विराट….

Admin@Master

Leave a Comment