17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
Sports

शाहीन अफरीदी के खिलाफ विकेट बचाने की बजाय रन बनाने की सोचे : गंभीर

नयी दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिये, न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिये ।

भारत का सामना मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा ।

घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे अफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिये कड़ी चुनौती माना जा रहा है ।

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा ,‘‘ शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो । उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो । जब आप विकेट बचाने के लिये खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जायेगा । बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब । टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे । भारत के पास शीर्ष तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं ।’’

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा ,‘‘ बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो । रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलता है । बाबर को समय लगता है । इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी ।’’

Related posts

शमी ने रिकवरी के संकेत दिये थे, बुमराह को लेकर जोखिम नहीं ले सकते थे : रोहित

Admin@Master

अगले मैच में ‘दो बड़े शॉट’ की भरपाई करने की कोशिश करूंगा : संजू सैमसन

Admin@Master

महिला अंडर-17 विश्व कप: भारत के सामने ब्राजील की कड़ी चुनौती

Admin@Master

Leave a Comment