Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National

उत्तर प्रदेश: हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कहने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

प्रयागराज (उप्र):  पुलिस ने प्रयागराज के मियां का पुरा गांव में रामलीला स्थल के आसपास भगवा झंडा लगाने एवं उतारने के संबंध में बुधवार को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य लोगों से झगड़ा करने और हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द कहने के आरोप में बृहस्पतिवार की रात छह लोगों को गिरफ्तार किया।

सराय ममरेज थाना प्रभारी तारुणेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के मियां का पुरा गांव में बुधवार को रामलीला स्थल के आसपास कुछ लोगों ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ कथित तौर पर झगड़ा किया और हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कह कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किय।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम छह आरोपियों- मोहम्मद वसीम, असगर अली, मोनिस अली, आसिफ अली, मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू और मोहम्मद फैज उर्फ मोहम्मद गौस को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी मियां का पुरा के निवासी हैं।

त्रिपाठी के मुताबिक, इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related posts

आबकारी ‘घोटाला’: सिसोदिया ने कहा, उनके खिलाफ ‘फर्जी’ मामला दर्ज किया गया

Admin@Master

अपने एजुकेशन सिस्टम को टॉप पर लाए बिना भारत दोबारा नहीं बन सकता है विश्वगुरु- मनीष सिसोदिया

Admin@Master

कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है ”आप” : भाजपा

Admin@Master

Leave a Comment