Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
National Sports

यूनिसेफ के साथ मिलकर लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी आईसीसी

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण तथा क्रिकेट के जरिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ गठजोड़ किया है।

यह भागीदारी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी t20 विश्व कप से शुरू होगी जिसमें भाग लेने वाले सभी 16 देश ‘‘क्रिकेट 4 गुड कोचिंग क्लीनिक’’ का आयोजन करेंगे। इसमें से प्रत्येक में 40 बच्चे भाग लेंगे।

इन क्लीनिक में बच्चे लैंगिक समानता के बारे में सीख लेंगे और साथ ही क्रिकेट के अपने नायकों से भी मिलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा,‘‘ एक बेटी का पिता होने के नाते मुझे क्रिकेट के जरिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी और यूनिसेफ के बीच साझेदारी का समर्थन करने में गर्व है।’’

Related posts

केजरीवाल ने तोड़ा प्रोटोकॉल, एल.जी. ने लेटर भेज किया सवाल

Admin@Master

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए

Admin@Master

जम्मू और कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी समुदायों को आरक्षण का लाभ मिलेगा : शाह

Admin@Master

Leave a Comment