17.9 C
India
Tuesday, Jan 20, 2026
Trendy Gentelman
Image default
International

ब्रिटेन, भारत के बीच एफटीए के लिए दीपावली की समयसीमा को ध्यान में रखकर काम नहीं कर रहे: मंत्री

लंदन: ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बादेनोच ने कहा है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जो बातचीत हो रही है वह अब दीपावली की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए नहीं की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग में एफटीए वार्ता की प्रभारी कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोच ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के साथ जिस समझौते पर बातचीत चल रही है वह उद्योग जगत के लिए बहुत लाभकारी रहने वाला है क्योंकि इसमें 150 फीसदी तक शुल्क खत्म कर दिए जाएंगे।

बादेनोच ने कहा कि वार्ता में काफी अच्छी प्रगति हो रही है लेकिन मसौदा समझौते पर 24 अक्टूबर तक हस्ताक्षर करने का लक्ष्य लेकर नहीं चल रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी करीब हैं। समझौते पर अभी भी काम चल रहा है। इसमें एक परिवर्तन है और वह यह कि अब हम दीपावली की समयसीमा को ध्यान में नहीं रख रहे। हम समझौते की गति के बजाए इसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं।’’

समझौते को पूरा करने के लिए दीपावली की समयसीमा अब नहीं है इस बारे में आधिकारिक पुष्टि पहली बार हुई है। यह समयसीमा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अप्रैल में भारत दौरे के वक्त घोषित की थी।

Related posts

चार लोग चाहते हैं कि मेरी हत्या कर दी जाए : इमरान खान

Admin@Master

संयुक्त राष्ट्र महासभा के आपातकालीन सत्र में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान की निंदा की

Admin@Master

भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, रुपये ने अपनी स्थिरता बनाए रखीः सीतारमण

Admin@Master

Leave a Comment