- माननीय उपराज्यपाल ने इस अनूठे चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और डिपार्टमेंट ऑफ मोटर गैरेज्स को 10 विशेष इलेक्ट्रिक वाहन हस्तांतरित किए
- सीईएसएल ने अत्यन्त शुष्क एवं कठोर जलवायु में परिचालन के लिए बैटरी वार्मिंग तकनीक से युक्त कस्टमाइज्ड ह्युंडई कोना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की आपूर्ति की
लेह : विद्युत मंत्रालय के तहत क्रियान्वित एनर्जी एफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने लद्दाख क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अपनी तरह का पहला सौर ऊर्जा संचालित चार्जिंग प्लाजा स्थापित किया है।
लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल श्री आर. के. माथुर ने लेह में इस एकीकृत कारपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के परिवहन सचिव श्री सौगत बिश्वास, आईएएस और डिस्ट्रिक्ट मोटर गैरेज्स (डीएमजी) विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
माननीय उपराज्यपाल ने इस अवसर पर सीईएसएल द्वारा उपलब्ध कराई कस्टमाइज्ड और ह्युंडई मोटर कंपनी द्वारा विनिर्मित इलेक्ट्रिक कारों को भी हस्तांतरित किया। इन कारों को लेह प्रशासन के आधिकारिक बेड़े में शामिल किया जाना है।
क्षेत्र में प्रचुर सोलर ऊर्जा के दोहन के उद्देश्य से, ईवी कारपोर्ट में 860 केडब्ल्यू/ घंटे लिथियम आयन बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ 100 केडब्ल्यू के सोलर पीवी पैनल लगाए गए हैं। दिन की रोशनी में लगभग 8 घंटे सौर ऊर्जा का भंडारण किया जा सकता है, जिससे यहां दिन में किसी भी समय गाड़ियों को चार्ज किया जा सकेगा। सीईएसएल ने प्रधानमंत्री द्वारा लद्दाख के लिए तैयार विजन के तहत महत्वाकांक्षी लक्ष्य को समर्थन देने के लिए केंद्र शासित प्रदेश की सरकार के साथ भागीदारी में इस परियोजना की कल्पना की है। कारपोर्ट को फिलहाल सीईएसएल द्वारा यूटी सरकार को उपलब्ध कराई गई कारों को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इनसे इलेक्ट्रिक बसों को भी चार्ज किया जा सकता है। सोलर कारपोर्ट से अतिरिक्त बिजली को अन्य बिजली आपूर्ति कार्यों में भी इस्तेमाल करने का प्रावधान किया गया है। अतिरिक्त बिजली को लाइटिंग, मोटर आदि कैप्टिव यानी निजी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
सीईएसएल ने बैटरी वार्मिंग तकनीक से युक्त 10 विशेष रूप से कस्टमाइज्ड ह्युंडई कोना कारों की आपूर्ति की है। ये विशेष गाड़ियां माइनस 15 डिग्री तापमान में भी काम करेंगी ।
सीईएसएल लद्दाख प्रशासन को अपनी ईवी नीति को लागू करने में भी समर्थन दे रहा है, जिसमें कार्बन उत्सर्जन में कमी, स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन, हरित और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन इकोसिस्टम विकसित करने पर जोर दिया गया है। सोलर कारपोर्ट माननीय प्रधानमंत्री के कार्बन न्यूट्रैलिटी के विजन की दिशा में पहला बड़ा कदम है।
इस पहल की सराहना करते हुए सीईएसएल की एमडी एवं सीईओ सुश्री महुआ आचार्य ने कहा, “लद्दाख एक जीवंत इकोसिस्टम वाला क्षेत्र है, जिसे जितना संभव हो संरक्षित किया जाना चाहिए। सीईएसएल और लद्दाख प्रशासन माननीय प्रधानमंत्री के लद्दाख क्षेत्र को कार्बन न्यूट्रल बनाने के विजन को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। पूर्ण रूप से हरित परिवहन, कार्बन न्यूट्रल बनने की दिशा में ही एक ठोस कदम है।”


