Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
International

बाइडन प्रशासन ने चीन, रूस और घरेलू जरूरतों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति प्रस्तुत की

वाशिंगटन, व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति प्रस्तुत की जिसका उद्देश्य बढ़ते हुए चीन और आक्रामक होते रूस को रोकना है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका को आने वाले महत्वपूर्ण दशक में स्पर्धा में मदद के लिए घरेलू निवेश जरूरी है। बाइडन प्रशासन की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में ऐसी विदेश नीति पर जोर दिया गया है जो वैश्विक सहयोगियों के हितों तथा मध्य-वर्गीय अमेरिकियों के हितों के बीच संतुलन बनाती हो। रणनीति दस्तावेज के अनुसार, ‘‘हम समझते हैं कि यदि अमेरिका को विदेश में सफलता हासिल करनी है तो हमें अपने नवोन्मेष तथा औद्योगिक क्षमता में निवेश करना चाहिए और घरेलू स्तर पर अपने जुझारूपन को बढ़ाना चाहिए।’’

Related posts

यूं ही नहीं कसा गया है PFI पर शिकंजा: NIA के पास है इसकी पूरी कुंडली, अजेंडा था रैडिकल इस्लाम

editor

अमेरिका : सिख परिवार का किया गया अंतिम संस्कार

Admin@Master

ऐप डिजाइन करने वाले बच्चों को स्क्रीन से चिपकाए रखने का हुनर जानते हैं, इससे कैसे बचें

Admin@Master

Leave a Comment