Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Entertainment

सीतारमण और येलेन की मुलाकात, अमेरिकी वित्त मंत्री ने नवंबर में भारत आने की घोषणा की

वाशिंगटन. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपनी अमेरिकी समकक्ष जेनेट येलेन से मुलाकात की और उनके बीच द्वि़पक्षीय संबंधों, वैश्विक स्थिति तथा जी20 की भारत की अध्यक्षता समेत विभिन्न विषयों पर बात हुई।

बैठक के बाद वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थिति समेत पारस्परिक हितों के अन्य मुद्दों पर बात की।’’ दोनों मंत्रियों ने जी20 की भारत की आगामी अध्यक्षता के मद्देनजर कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।

सीतारमण ने ‘अमेरिका-भारत आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ की 11 नवंबर को नयी दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए येलेन को आमंत्रित किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए यहां के पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आई हुई हैं।

इस बैठक को उपयोगी बताते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा, ‘‘और गहरी होती द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी तथा बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग के बारे में बात हुई।’’

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने सीतारमण से मुलाकात के बाद घोषणा की कि ‘अमेरिका-भारत आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ बैठक के नौंवे संस्करण में शामिल होने के लिए अगले महीने वह भारत जाएंगी।

उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जी20 की बैठक से पहले, नवंबर में मैं बतौर वित्त मंत्री भारत के अपने पहले दौरे पर जाऊंगी और अमेरिका-भारत आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी की नौंवी साझेदारी बैठक में शामिल होऊंगी।’’

येलेन ने कहा कि दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत अहम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अमेरिका और भारत दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और आर्थिक विकास तथा सहयोग को लेकर हमें काम जारी रखना चाहिए क्योंकि इससे ही हमारी साझेदारी इतनी मजबूत हुई है।’’

Related posts

अभिनेत्री रानी मुखर्जी की आत्मकथा अगले साल जारी की जायेगी

editor

Rahul Sharma’s latest music video Dil Awara is a hit: We’ve worked hard to create something good, finally we’re getting our due  

Admin@Master

जौनपुर कोर्ट में सैफ अली खान समेत 5 के खिलाफ परिवाद दर्ज

Admin@Master

Leave a Comment