Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
International

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी’ के मामलों पर करीबी नजर रख रहा सिंगापुर

सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर सार्स-कोव-2 वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी’ से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रख रहा है। हालांकि, इस नए स्वरूप के घातक होने के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सिंगापुर में ‘एक्सबीबी’ संक्रमण के लक्षण वायरस के अन्य स्वरूपों से काफी प्रबल हैं। इसके मामले दुनिया के कई हिस्सों में सामने आए हैं, लेकिन सिंगापुर में यह तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते करीब तीन सप्ताह में दर्ज कुल नए मामलों में आधे से अधिक इस स्वरूप के हैं।’’ ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने कुंग के हवाले से कहा, ‘‘हालांकि, अभी तक ‘एक्सबीबी’ संक्रमण घातक होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,732 नए मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर मामले ‘एक्सबीबी’ स्वरूप के हैं। देश में बीते दो महीने में पहली बार मंगलवार को 10 हजार से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए गए।
मंत्रालय सिंगापुर में ‘एक्सबीबी’ संक्रमण से मौत के मामले बढ़ने को लेकर ‘व्हाट्सएप’ के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगा।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ‘व्हाट्सएप’ के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ ‘ऑनलाइन फॉल्सहुड्स एंड मैनिपुलेशन एक्ट’ (पोफमा) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘यह सच नहीं है। ऐसी अफवाहों के खिलाफ हम पोफमा के तहत कार्रवाई करेंगे।’’
सिंगापुर में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,969,648 मामले सामने आ चुके थे। देश में इस संक्रमण से कुल 1,634 लोगों की जान जा चुकी है।

Related posts

अमेरिका: अपहृत सिख परिवार के चारों सदस्य मिले मृत

Admin@Master

हरदीप पुरी ने अपतटीय बोली दौर की शुरुआत की, निवेशकों से पारदर्शिता, दक्षता का वादा किया

Admin@Master

पीएम मोदी की इच्‍छा, 6G कनेक्टिविटी में विश्व का नेतृत्व करे भारत: अश्विनी वैष्णव

Admin@Master

Leave a Comment