Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
Business

एचक्‍यू के स्‍पार्कल से अपनी राइटिंग की ताकत को निखारिए!

  • ~ एचक्‍यू आपके लिये ‘स्‍पार्कल’ लेकर आया है, जो जर्नल्‍स (डायरी) और नोटबुक्‍स का सुपरस्‍टार है ~

मुंबई: ‘नवनीत एज्‍युकेशन’ के घराने के एचक्‍यू स्‍पार्कल जर्नल्‍स की नई रेंज कंपनी के ऑफिस स्‍टेशनरी सेगमेंट में एकदम नया संकलन है। आमतौर पर जर्नल्‍स हमेशा से स्‍टैण्‍डर्ड ब्‍लैक या साधारण कलर के रहे हैं। एचक्‍यू का ‘स्‍पार्कल’ इस सोच से आगे बढ़कर एक नई पेशकश है, जो खूबसूरती से बने अपने बेहतरीन कवर से निश्चित तौर पर आपका ध्‍यान खींचेगा। स्‍पार्कल आपको ‘दूसरों से अलग’ होकर अपना अलगपन दीखनेका मौका देता है। बुक को यह सोचकर ही डिजाइन किया गया है। मटेरियल और फिनिश को सोच-समझकर राइटिंग के संतोषजनक सफर के लिये डेवलप किया गया है। एचक्‍यू का स्‍पार्कल भीतर से भी बाहर की तरह ही प्‍यारा है, क्‍योंकि इसमें 100-gsm ब्राइट सफेद पृष्ट दिए गए हैं जिससे लिखने का अनुभव बेहतरीन हैं। जर्नल के किनारों पर सिल्‍वर गिल्डिंग इफ़ेक्ट दिया गया हैं जिससे इसमें चमक है। आपका ‘फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन’ बनाने में आपकी मदद करेगा।
किसी भी ऑफिस में सप्‍लाई होने वाली सबसे महत्‍वपूर्ण चीज डायरी है और इसे अक्‍सर सबसे ज्‍यादा तोहफे में भी दिया जाता है। एचक्‍यू ‘स्‍पार्कल’ एक संपूर्ण उपहार है, जो आप अपने प्रियजनों को दे सकते हैं।
एचक्‍यू के चीफ स्‍ट्रैटेजी ऑफिसर और प्रवक्‍ता अभिजीत सन्‍याल ने कहा, “एचक्‍यू के सभी प्रोडक्‍ट अनूठे हैं और संपूर्णता के साथ बने हैं। हम ऐसा प्रोडक्‍ट चाहते थे, जो अपने यूजर को देखतेही पसंद आजाये। ‘स्‍पार्कल’ इसी विचार की अभिव्‍यक्ति है, जो भव्‍यता और समृद्ध गुणवत्‍ता देती है। स्‍पार्कल आपकी अपनी लाइमलाइट है। हम हमेशा अपने ग्राहकों की खास जरूरतों को समझने पर ध्‍यान देते हैं और उसी के मुताबिक अपने प्रोडक्‍ट तैयार करते हैं।”
एचक्‍यू स्‍पार्कल भारत के प्रमुख शहरों में अग्रणी स्‍टेशनरी स्‍टोर्स में उपलब्‍ध है। इसके अलावा, यह फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन पर भी उपलब्‍ध है जिससे यह सीधे आपके घर डिलीवर हो सकता है।

Related posts

नोकिया ने मेगा 5जी नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो से करार किया

Admin@Master

भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, रुपये ने अपनी स्थिरता बनाए रखीः सीतारमण

Admin@Master

सीतारमण ने आईएमएफ की शीर्ष अधिकारी से मौजूदा वैश्विक हालात पर की चर्चा

Admin@Master

Leave a Comment